Jehanabad : भाजपा ने कैंडल मार्च निकाल वीर जवानों को किया याद

कारगिल विजय दिवस पर भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय कार्यालय के समीप कारगिल चौक स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी.

By MINTU KUMAR | July 26, 2025 11:13 PM
an image

जहानाबाद. कारगिल विजय दिवस पर भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय कार्यालय के समीप कारगिल चौक स्थित अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान कैंडल मार्च निकालकर वीर जवानों को याद किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और अमर शहीदों अमर रहें के नारों से वातावरण को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस का प्रतीक है. यह केवल एक सैन्य विजय नहीं थी, बल्कि यह सत्य, संयम और सामर्थ्य का अद्भुत उदाहरण है. आज का दिन उन वीर सपूतों को याद करने का दिन है जिन्होंने मां भारती की रक्षा में अपने प्राणों का उत्सर्ग किया. उनकी शहादत को यह राष्ट्र कभी नहीं भूल सकता. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से बिहार के वीर सपूतों के बलिदान को नमन करते हुए उनके योगदान को याद किया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर कर दिए. इस अवसर पर पूर्व सैनिक बृजनंदन प्रसाद एवं गणेश सिंह को जिलाध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सर्वेश वर्मा, नागेंद्र मेहता, कृष्णा गुप्ता, जेपी केसरी, जिला महामंत्री अनिल ठाकुर,अमरेंद्र कुमार, शुभम राज, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार विधानसभा संयोजक ब्रजेश कुमार, विजय सत्कार,कुणाल गुप्ता, मुकेश कुमार समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version