Jehanabad : ससुराल जा रहे युवक का गड्ढे में मिला शव, हत्या की आशंका

सोमवार की सुबह हसपुरा थाना क्षेत्र के रसुलपुर-रघुनाथपुर रोड में कुटी बधार स्थित सड़क किनारे गड्ढे से 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान अरवल जिले के कलेर थाने के के उपध्या बिगहा निवासी कामदेव चंद्रवंशी के पुत्र रामबाबू चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

By MINTU KUMAR | July 7, 2025 11:02 PM
feature

कलेर.

सोमवार की सुबह हसपुरा थाना क्षेत्र के रसुलपुर-रघुनाथपुर रोड में कुटी बधार स्थित सड़क किनारे गड्ढे से 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध हालत में पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान अरवल जिले के कलेर थाने के के उपध्या बिगहा निवासी कामदेव चंद्रवंशी के पुत्र रामबाबू चंद्रवंशी के रूप में हुई है.

इधर, गड्ढे में शव होने की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गयी. अफरा-तफरी की स्थिति भी रही. शव की संदिग्ध हालत देखने से ही चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. पानी भरे गड्ढे से जब शव बाहर निकाला गया, तो पहचान की कोशिशें होने लगी. एक व्यक्ति ने बताया कि शव किसुनपुर गांव के सुरेंद्र चंद्रवंशी के दामाद की है. इसी उहापोह के बीच परिजनों को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी पींकु कुमारी सहित अन्य परिजन पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. कुछ ही क्षण में हसपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआइ पवन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया में जुट गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. रामबाबू चंद्रवंशी अपने घर से रविवार की रात लगभग 10 बजे किसुनपुर स्थित ससुराल के लिए चला था. वह ससुराल भी नहीं पहुंच सका. वैसे उसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. उसका चार माह का एक बच्चा भी है. ससुर पूर्व वार्ड सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version