जहानाबाद सदर.
शहर के फिदा हुसैन मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो गयी है. पटना-गया मुख्य मार्ग से लेकर मलहचक मोड़ तक सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. फिदा हुसैन शहर की अतिव्यस्त मार्ग है लेकिन वर्तमान समय में जो स्थिति है वह स्थिति सड़क की ग्रामीण क्षेत्र की सड़क से भी काफी बदतर है. सड़क पर कई जगहों पर रोड ब्रेकर भी बना हुआ है जिसकी वजह से छोटे-छोटे वाहनों को रोड ब्रेकर को पार करने में काफी परेशानी होती है. वहीं सड़क पर गड्ढा बन जाने के कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. ऊपर से बरसात के दिनों में लगातार हो रही बारिश के बाद सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है. ज्ञात हो कि फिदा हुसैन मार्ग शहरवासियों के लिए अतिव्यस्त मार्ग है. इस मार्ग से होकर लोग मलहचक होते हुए एरोड्रम निकल जाती है. वहीं बाजार भी लोग आते-जाते हैं तथा प्रोफेसर कॉलोनी, शास्त्री नगर, शांति नगर के लोगों का आवागमन का भी मुख्य मार्ग है लेकिन यह सड़क विगत तीन- चार साल से काफी खराब हो चुकी है, फिर भी प्रशासन की नजर इस सड़क पर नहीं है जिसकी वजह से दिन-प्रतिदिन सड़क की स्थिति और भी खराब होती जा रही है. सड़क पर बने गड्ढे की वजह से रात के अंधेरे में लोगों को गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. जबकि यह मार्ग रात-दिन चालू रहता है तथा देर रात तक लोगों का आवागमन भी होते रहती है फिर भी इस सड़क का नहीं बन पाना लोगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बनी हुई है.
शहर के फिदा हुसैन मार्ग की सड़क यूं ही जर्जर हो चुकी है, ऊपर से इस मार्ग पर अतिक्रमण का प्रभाव भी काफी रहता है. अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क पर ही दुकान के सामान आगे रख दिया जाता है. सड़क के दक्षिण साइड में जलनिकासी के लिए नगर परिषद द्वारा नाला का निर्माण कराया गया था तो उस पर ढलाई भी कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है