रतनी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शकुराबाद स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में उस समय अफरा -तफरी मच गया जब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में पदस्थापित रसोईया रिंकू देवी के द्वारा विद्यालय में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा फरीदपुर गांव निवासी रानी कुमारी को रोटी मांगने पर गर्म छोलनी से मार कर हाथ जला दिया. मालूम हो की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रसोइया रिंकू देवी छात्रा रानी कुमारी को रोटी मांगने पर गर्म छोलनी से मारपीट कर हाथ जला दिया. छात्रा ने इसकी शिकायत उपस्थित वार्डन अमृता कुमारी एवं शिक्षिका अंशुलता से किया. तत्काल प्रभाव से छात्रा को वार्डन व शिक्षिका ने इलाज के लिए रामाश्रय प्रसाद सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकुराबाद ले गये, जहां इलाज के बाद पुनः विद्यालय में लाया गया व घटना की जानकारी उसके परिजन को दिया गया. सूचना पाकर छात्रा की मां विद्यालय पहुंची और रसोइया से पूछताछ करने लगी तो रसोइया रिंकू ने उसके परिजन से भी उलझ गई. बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ. रसोइया नजदीक के होने के कारण अपने परिवार को बुलाया और गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया. मुख्य दरवाजा पर काफी भीड़ लग गयी. हंगामा से पूर्व घटना की जानकारी पाकर शिक्षा विभाग में कार्यरत पदाधिकारी मेनिका कुमारी व एक अन्य कर्मी पहुंचकर मामले की जांच की और मंगलवार को वरीय अधिकारी को पहुंचने की बात कही. पदाधिकारी को विद्यालय से जाते ही रसोईया ने अपने परिजन को बुलाया और गेट के पास हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस पहुंची जहां मामले को शांत कराया. इधर, वार्डन अमृता कुमारी ने बताया की लगातार छात्राओं के साथ गलत व्यवहार के कारण पूर्व में भी उक्त रसोइया को दूसरे जगह पर पदस्थापना कर दिया गया था. 24 मई को पुनः शकुराबाद में वापस आयी है. उसके बाद से इस तरह की हरकत कर रही है. वरीय अधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गयी है परंतु अब तक स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दे सकी है. सभी घटनाओं की सूचना वरीय अधिकारी को दे दिया गया है. इधर घटना की जानकारी पाकर डीपीओ एसएसए आनंद कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी देर शाम कस्तूरबा गांधी विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें