जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के अलगना मोड़ निजामउद्दीनपुर दरधा नदी पुल के समीप शनिवार की रात टेंपो से निमंत्रण में शामिल होने जा रहे भाई-बहन को अपराधियों ने जबरन रोक लिया और बेरहमी से मारपीट कर आभूषण व पैसे छीन लिए.
इस संदर्भ में पटना जिले के मसौढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडिहरा के रहने वाले विनोद यादव ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 12 जुलाई की रात मेरा पुत्र व पुत्री दोनों ऑटो से निमंत्रण में काको के बीबीपुर जा रहा थे. इसी क्रम में निजामउद्दीनपुर दरधा नदी से पीछे तीन-चार की संख्या में रहे अपराधियों ने टेंपो को रोक लिया और हमारे पुत्र व पुत्री को टेंपो से जबरन उतार कर छेड़खानी करने लगे. जब मेरे पुत्र ने छेड़खानी का विरोध किया तो अपराधियों ने बेटे को बेरहमी से पीटा, जिससे उसके नाक की हड्डी टूट गयी और वह लहूलुहान हो गया. हो- हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे, तो डायल 112 पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक अपराधी को पकड़ा गया. शेष अपराधी भागने में सफल रहे. पकड़ा गया अपराधी नगर थाना क्षेत्र के वभना का रहने वाला सचिन कुमार बताया जाता है. शिकायतकर्ता ने बताया है कि अपराधियों ने मेरे लड़के के गले से सोने का चेन, पर्स जिसमें 15000 व मोबाइल छीन लिया. घायल किशोर का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है