Jehanabad : डायरिया के मरीजों से पटा सदर अस्पताल

काको प्रखंड मुख्यालय में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल यह है कि सदर अस्पताल में अब मरीजों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. सदर अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वार्ड और पीकू वार्ड तक मरीजों से पट चुका है. सभी वार्ड पूरी तरह खचाखच भरे हुए हैं. अब उसमें एक भी मरीज को रखने की गुंजाइश नहीं बची है.

By MINTU KUMAR | August 1, 2025 11:16 PM
an image

जहानाबाद. काको प्रखंड मुख्यालय में डायरिया का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल यह है कि सदर अस्पताल में अब मरीजों को रखने के लिए जगह नहीं बची है. सदर अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर वार्ड और पीकू वार्ड तक मरीजों से पट चुका है. सभी वार्ड पूरी तरह खचाखच भरे हुए हैं. अब उसमें एक भी मरीज को रखने की गुंजाइश नहीं बची है. बीते दिन आए 22 मरीज का इलाज अभी चल ही रहा था कि शुक्रवार को फिर से काको प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न मुहल्लों से डायरिया से पीड़ित मरीजों के आने का सिलसिला जारी रहा. सदर अस्पताल में शुक्रवार को भी काको से डायरिया से पीड़ित 10 मरीज इलाज करने के लिए आए. इससे पहले गुरुवार को सदर अस्पताल में काको से डायरिया के 22 मरीज आए थे. अभी और मरीजों की आने की संभावना को देखते हुए सदर अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों के बैठने के लिए बनाए गए प्रतीक्षा शेड में भी बेड लगाए गए हैं. हालांकि मरीज के परिजनों के बैठने के लिए बनाये गये प्रतीक्षा शेड चारों तरफ से खुला है. केवल ऊपर में प्लास्टिक के सीट का शेड लगाया गया है. वह भी कई जगह से क्षतिग्रस्त और टूटा हुआ है जिससे बारिश का पानी शेड के भीतर भी गिरता है. हालांकि उससे बचने के लिए शेड पर तिरपाल रखा गया है. गनीमत है कि अभी तक और मरीज नहीं आये हैं. अब आने वाले मरीजों को अस्पताल में रख पाना मुश्किल है. उन्हें अब अस्पताल के बाहर बनाए गए शेड में ही रखा जायेगा. इसके लिए ही अस्पताल के बाहर शेड को मरीजों के लिए तैयार किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version