जहानाबाद सदर. जिला कांग्रेस द्वारा जिले में हर घर झंडा और माइ-बहिन मान योजना कार्यक्रम के तहत शहर के जाफरगंज मुहल्ला स्थित कैशर रिजवी कॉलोनी, रिजवी हाउस में बैठक की गयी. बैठक कि अध्यक्षता जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामप्रवेश ठाकुर ने किया और कहा कि पटना में कांग्रेस पार्टी के द्वारा ज्ञान भवन में रोजगार मेला लगने जा रहा है. नौजवानों से अनुरोध है कि लोग वहां पहुंचे. बैठक का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैयद कैशर आलम रिज़वी ने किया. बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 50 लोग उपस्थित थे. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी ने उपस्थित लोगों को मतदाता पुनरीक्षण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि हमलोग को मतदाता सूची के लिए सजग रहना होगा और प्रत्येक बूथ स्तर पर बीएलओ के साथ तत्पर रहें. वहीं बिहार प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार प्रियदर्शी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वोट हमारा संवैधानिक अधिकार है . इससे हमें कोई वंचित नहीं कर सकता है. यहां अल्पसंख्यकों की संख्या काफी तादाद में है इसलिए हम गठबंधन के नेताओं से आग्रह करेंगे इस बार जिले में मुस्लिम उम्मीदवार को दें. बैठक में नगर अध्यक्ष सरवर सलीम, डॉ मेराज आलम, अब्दुल तौहीद अहमद, मौलाना हिफजुर्रहमान सहित कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें