अरवल से पुरानी अरवल होकर बैदराबाद तक जाने वाली सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास

अरवल बस स्टैंड से पुरानी अरवल, शाही मुहल्ला, फरीदाबाद, वैदराबाद रोड का निर्माण कार्य शुरू विधायक महानंद सिंह के अथक प्रयास से ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पास हुआ और बनना शुरू हुआ.

By AMLESH PRASAD | May 22, 2025 10:58 PM
an image

विधायक ने कहा कि सरकार के लाल फीता शाही से स्पष्ट हो जाता है कि विकास में कितना नौकरशाह बाधक बना हुआ है. लेकिन लाल फीता शाही के कारण वह रोड पास होने में दो साल लग गया. विभाग को विधायक द्वारा पत्र लिखे गये. मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया गया तब जाकर के यह रोड पास हुआ और आज बनने की शुरुआत हो गई है. उन्होंने ने कहा कि इसका श्रेय वहां की जनता को देता हूं. जिस जनता ने मुझे चुनकर विधानसभा में भेजा और जनता की ताकत के बल पर वह रोड को पास करवाने में मदद मिला. इसके लिए अरवल की जनता को बहुत-बहुत बधाई. रोड निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर आम जनता के बीच मिठाई बांटा गया. कार्यक्रम में भाकपा माले के नगर सचिव नंदकिशोर प्रसाद, उपेंद्र पासवान, प्रभु कुशवाहा, स्थानीय पार्षद नूरैन जौहर, शमशाद समेत दर्जनों लोग शामिल हुए और इस कार्य की सराहना की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version