भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष का किया गया स्वागत

भाजपा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति सह स्वागत अभिनंदन समारोह किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने किया.

By AMLESH PRASAD | May 15, 2025 8:39 PM
an image

जहानाबाद नगर. भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े अधिवक्ताओं ने जिला संयोजक अधिवक्ता रजनीश कुमार के नेतृत्व में नये भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार का भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित समारोह में बुके एवं अंगवस्त्र देकर भव्य स्वागत किया और उनके कुशल नेतृत्व में जिले में भाजपा संगठन का मजबूती से विकास होने की आशा व्यक्त किया. बताते चलें कि जिले में पिछले तीन वर्षों से अजय कुमार देव जिला भाजपा के अध्यक्ष पद पर विराजमान थे, उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था. इसलिए राज्य भाजपा नेतृत्व ने इस बार संगठन से जुड़े धीरज कुमार को नया जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है एवं जिले में भाजपा संगठन को और अधिक विकास करने की जिम्मेवारी उनके कंधे पर दिया है. उल्लेखनीय है कि धीरज कुमार पूर्व में विद्यार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं एवं वे कुशल नेतृत्वकर्ता हैं. इस अवसर पर सह संयोजक विन्दु भूषण प्रसाद, सुधीर कुमार, रामविन्दु सिन्हा, कृष्णमुरारी उर्फ गुड्डू, अरुण कुमार सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version