जहानाबाद. दिल्ली व पटना वाले विपक्षी बेरोजगार हैं. उनके पास कोई काम नहीं है. बेरोजगार लोग धरना ही दे सकते हैं. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कही. चौधरी सोमवार को भाजपा के दिवंगत कार्यकर्ता सोहन प्रसाद उर्फ कक्कू के श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने जहानाबाद पहुंचे थे. उपमुख्यमंत्री एनडीए, बीजेपी को मजबूती देने वाले दिवंगत कार्यकर्ता के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया व परिजनों को दुख की घड़ी में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक महत्वपूर्ण साथी को खोया है. भारतीय जनता पार्टी पूरे परिवार के साथ दुख की घड़ी में खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि दिवंगत कार्यकर्ता समाज के उन्नति के लिए लगातार काम किए. निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. गोदी मीडिया के सवाल पर लालू परिवार को आडे हाथ लेते हुए कहा कि जमीन व चारा खाने वाले लोग सिर्फ आरोप लगा सकते हैं जिनका पूरा परिवार ने चारा खा लिया, जमीन खा लिया, वह आरोप ही लगा सकते हैं. मतदाता पुनरीक्षण के सवाल पर उन्होंने कहा कि मतदाता पुनरीक्षण को लेकर इलेक्शन कमीशन ने गाइडलाइन जारी किया है, उसमें परिवार के कोई एक सदस्य बाहर में रहने वाले लोगों को अगर प्रमाणित करते हैं तो उसे मान लिया जाएगा लेकिन जो बाहर के लोग हैं, खासकर बांग्लादेश, चूंकि सिर्फ एक जिला किशनगंज से जो रिपोर्ट आई है वह चौंकाने वाले हैं. मतदाता पुनरीक्षण में 11 तरह के जो कागजात मांगे गये हैं, उसमें 10 तरह के कागज आज के तारीख में नहीं बन सकता, सिर्फ एक कागजात आवासीय प्रमाण पत्र बन सकता है, यह जानकर आश्चर्य होगा कि अकेला किशनगंज में पिछले 6 महीने से 20 से 25000 आवेदन आते थे जो पिछले छह दिनों में 127000 आवेदन आये हैं, इसकी समीक्षा होनी चाहिए. विधि- व्यवस्था के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ घटना घटी है जो चिंता का विषय है, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. मौके पर विधान पार्षद अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार, अनिल ठाकुर मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें