घोसी. नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार में पांच दिन से नाला निर्माण के लिए खोदा गया गड्ढा जानलेवा साबित होते जा रहा है. नगर पंचायत के वार्ड नं 11 के अंसारी डॉक्टर से लेकर आंबेडकर चौक होते हुए पइन तक नाला निर्माण कराये जाने के लिए गढ्ढा खोदा गया था. नाला निर्माण का कार्य बुडको के तहत निविदा निकाल कर बजाब्ता किया गया पर ठेकेदार के द्वारा सड़क के बगल में पैदल फुटब्रिज को खोद दिया गया. बाजारवासियों ने शिकायत किया कि नाला निर्माण से पहले अतिक्रमण को हटाया जाए. इसी शिकायत पर निर्माण कार्य को रोक दिया गया और अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हो गया. अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ सुधीर तिवारी के द्वारा अमीन से मापी कराकर जगह चिह्नित किया गया है. खोदे गये गड्ढे में लवालव पानी भर गया है जिससे सामने वाले घर के लोगों को पानी में गिरने का डर सता रहा है. वहीं खोदे गए गड्ढे से निकले मिट्टी सड़क पर रहने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. बाजारवासियों ने जिला प्रशासन से सही जगह पर नाला निर्माण कराने एवं सड़क पर रखे मिट्टी हटाने के साथ खोदे गए गड्ढा को अविलंब भरवाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें