जहानाबाद. सदर अस्पताल के निर्माणाधीन नई बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर की ढलाई में क्रैक के मामले में जांच करायी जायेगी. उक्त जानकारी जहानाबाद की जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने प्रभात खबर को दी. इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी उनके संज्ञान में है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. मामले की जानकारी आने पर जिला प्रशासन की ओर से इसकी जांच करायी जायेगी और अगर निर्माण में कोई गड़बड़ी या घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात सामने आयी, तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ज्ञात हो कि जहानाबाद सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को गिराकर उस जगह पर नौ तल्ले की मल्टी स्टोर बिल्डिंग बनायी जा रही है. पिछले एक साल से निर्माण कार्य जारी है. इसके बेसमेंट और फर्स्ट फ्लोर का कंस्ट्रक्शन तैयार हो चुका है फर्स्ट फ्लोर की ढलाई भी हो चुकी है. इसी ढलाई में दरार की बात सामने आयी है. हालांकि दरार की बात सामने आने पर एजेंसी द्वारा आनन-फानन में दरार में सीमेंट भरकर उसकी मरम्मत कर दी गयी है. ज्ञात हो कि नहीं बिल्डिंग 84 करोड़ की लागत से बनायी जा रही थी जिसकी लागत बढ़कर 95 करोड़ कर दी गयी है. इस बिल्डिंग में जिला अस्पताल की सारी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. जिलावासियों को इस बिल्डिंग के माध्यम से 150 बेड के नये जिला अस्पताल की सौगात मिलने वाली थी, लेकिन उसके निर्माण में ही घटिया सामग्री और ढलाई में दरार की बात सामने आने पर जिलावासियों को आधुनिक जिला अस्पताल मिलना संदिग्ध लग रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें