काको. पाली थाना क्षेत्र के बम्बई गांव में शुक्रवार को एक मुर्गी फार्म में आग लग जाने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. यह मुर्गा फार्म गांव निवासी बिंटू कुमार का बताया जा रहा है सौभाग्यवश घटना के वक्त फार्म में मुर्गियां नहीं थीं, अन्यथा नुकसान और अधिक गंभीर हो सकता था. मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि मुर्गा फ़ार्म से आग की लपटें अचानक उठने लगीं, जिसे देख ग्रामीणों ने तुरंत सबमर्सिबल और चापाकलों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग लगातार बढ़ती गयी. सूचना के बाद अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक फार्म का अधिकांश हिस्सा जल चुका था और हजारों रुपये की क्षति हो चुकी थी. ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना असामाजिक तत्वों की शरारत हो सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें