कुर्था. स्थानीय थाने की पुलिस ने भूमि विवाद के मामले में फरार तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी थी, जिसमें संजय यादव, विनय यादव और अरुण कुमार को नामजद किया गया था. ये सभी आपस में ससुराल की पारिवारिक जमीन के विवाद को लेकर भिड़े थे. आरोपितों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर लड़ा, जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. पुलिस ने गुप्त सूचना पर इन तीनों आरोपितों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया. मामला पारिवारिक जमीन हड़पने के प्रयास से जुड़ा था, जिसमें मारपीट और हत्या की घटना हुई. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कुर्था निवासी संजय यादव, पोदील गांव निवासी विनय यादव व किंजर थाने के कोठिया गांव निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है. यह चारों अपने साढू थे. ससुराल में एक भी साला ना रहने की वजह से सारी जमीन इन चारों को दे दी गयी थी. इसके बाद एक साढू सभी जमीन को हड़पना चाहता था जिसमें तीन लोग एक तरफ और एक व्यक्ति एक तरफ होकर जमकर मारपीट की जिसमें जख्मी पंडित यादव की मृत्यु हो गयी थी. इसके बाद से तीनों फरार चल रहे थे. इस दौरान एसआइ रिंकू कुमारी, पीएसआइ स्मिता उपाध्याय समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. गिरफ्तार अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें