जहानाबाद सदर. शहर के दक्षिणी दौलतपुर के रास्ते रेलवे लाइन के बगल से होकर अस्पताल मोड़ पर निकलने वाला वैकल्पिक मार्ग इन दिनों काफी जर्जर हो गया है.
बड़ी आबादी को हो रही है परेशानी
अस्पताल मोड़ से होकर दक्षिणी दौलतपुर जाने वाली यह वैकल्पिक मार्ग के जर्जर हो जाने की वजह से बड़ी आबादी को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिणी दौलतपुर के साथ हनुमान नगर, राजाबाजार, शिक्षक कॉलोनी एवं बाईपास पर बने घरों के लोग इस मार्ग से होकर ही बाजार आते-जाते हैं लेकिन सड़क जर्जर हो जाने के कारण लोगों को अब मार्ग बदलकर जाना पड़ रहा है. दो पहिया चालक एवं ऑटो चालकों के लिए यह मार्ग काफी सहायक सिद्ध हो जाता है, जब रेलवे अंडरपास के नीचे जाम लग जाती है लेकिन नाले का ढक्कन रास्ते में खुले रहने एवं सड़क जर्जर हो जाने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
दीनानाथ सिंह, इओ, नगर परिषद, जहानाबाद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है