जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के धंधरबिगहा में बच्चों द्वारा अमरूद तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच गाली-गलौज व मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के सूचक देवी विंद ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 10 जुलाई को हम अपने घर पर थे. उसी क्रम में जामुनी देवी, खुशी कुमारी समेत कई लोग आये और गाली-गलौज करने लगे. जब गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने हाथ में लिए पत्थर से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे लहूलुहान हो गया. इस दौरान मारपीट में शामिल अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट किया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गये. मारपीट के क्रम में गले से सोने का चेन छीन लिया. झगड़ा का कारण अमरूद तोड़ने को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जाता है. इधर दूसरे पक्ष के जामुनी देवी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 10 जुलाई को देवी विंद कमर में पिस्तौल लेकर आया और गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर देवी विंद की पत्नी छत पर से पत्थर चलाना शुरु कर दिया जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गयी. सूचक का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने मारने की नीयत से छत से कूद कर मेरे पास आया. मुझे और मेरे बेटे सूरज कुमार के साथ मारपीट किया जिससे मेरा बेटा लहूलुहान हो गया. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो झगड़े को शांत कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें