Jehanabad : हमेशा मुद्दों की राजनीति करते हैं उपेंद्र कुशवाहा : पिंटू

आगामी पांच सितंबर को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में आयोजित होने वाले शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस सह शिक्षक दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने की.

By MINTU KUMAR | August 2, 2025 10:56 PM
an image

जहानाबाद नगर. आगामी पांच सितंबर को पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में आयोजित होने वाले शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस सह शिक्षक दिवस के अवसर पर संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महारैली की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने की. बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी तथा वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के जिला प्रभारी व प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा, प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह तथा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम शामिल थे. बैठक के दौरान रैली की सफलता को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हमेशा मुद्दों की राजनीति करते हैं. उन्होंने शिक्षा सुधार से लेकर कॉलेजियम सिस्टम के खिलाफ जन आंदोलन चलाकर अपनी निर्भीकता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा आम जनमानस के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी है और हमारे नेता हमेशा जनता की आवाज़ बनकर खड़े होते हैं.उन्होंने यह भी बताया कि जिले से लगभग 1000 कार्यकर्ता पटना की रैली में भाग लेंगे और इस रैली को ऐतिहासिक बनाने का काम करेंगे.बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र प्रसाद सिंह, कौशल शर्मा, राम प्रवेश प्रसाद, संजीव कुमार, सरवन कुमार, रीता कुशवाहा, जयप्रकाश नारायण, राम प्रवेश महतो, अजय कुमार, हृदय पासवान, शिशु वर्मा, बूंदी ठाकुर, केदारनाथ वर्मा, उदय कुमार, नवलेश कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version