वंशी
. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के बलौरा गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में कार्य एजेंसी ठेकेदार घटिया निर्माण कार्य कर रही थी. पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य स्थल पर दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंच कर घटिया निर्माण कार्य को रोक लगाते हुए डीएम से जांच कराने की मांग की. ग्रामीण विकास कुशवाहा, सत्येंद्र सिंह, रविरंजन सिंह, लालदेव सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य रोक लगा दी. ग्रामीणों ने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से बन रही पंचायत सरकार भवन निर्माण में मिट्टीयुक्त बालू, नाम मात्र सीमेंट पायलिंग में डाला जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले बीडीओ, सीओ तथा मुखिया को घटिया निर्माण कार्य को लेकर अवगत करवाया गया था, लेकिन किसी प्रकार की जांच नहीं की गयी. घटिया निर्माण कार्य को खुली छूट दी गयी. मंगलवार को उग्र ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण स्थल पर पहुंच कर घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाते हुए कार्य को बंद कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि जब तक डीएम जांच नहीं करायेंगे, कार्य बंद रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है