Viral Video: बिहार में बढ़ा ‘गन’ डांस का चलन, शादी में पिस्तौल लहराते बच्चे का वीडियो वायरल
Viral Video: स्थानीय भेलावर थाना पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी वे इस वीडियो की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
By Ashish Jha | May 12, 2025 1:32 PM
Viral Video: जहानाबाद. बिहार में हर्ष फायरिंग के साथ ही “गन डांस” का चलन भी बढ़ता जा रहा है. इस मामले में जहानाबाद से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आयी है. जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के भेलाबर ओपी अंतर्गत बारा टोला, कोठिया गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक नाबालिग किशोर की पिस्तौल लहराते हुए डांस की तस्वीर सामने आयी है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि डीजे बज रहा है और बड़ी संख्या में लोग भोजपुरी गाने पर नाच रहे हैं. इसी बीच, एक बच्चा अपने हाथ में पिस्तौल लहराते हुए सबसे आगे बढ़कर डांस कर रहा है.
शादी समारोह में हो रहा हथियार के साथ डांस
वायरल वीडियो में कई लोग नाचने में मस्त हैं, लेकिन नाबालिग हाथ में पिस्टल लेकर भोजपुरी गानों पर बेधड़क सबसे आगे नाचता हुआ दिखाई दे रहा है. नाबालिग की पहचान बारा टोला कोठिया गांव के निवासी के तौर पर की जा रही है. जानकारी के अनुसार, गांव में एक शादी समारोह आयोजित था, और इसी में यह नाबालिग डीजे पर भोजपुरी गानों पर अपने साथियों और ग्रामीणों के साथ नाच रहा था. वैसे इस वायरल वीडियो की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि पिस्तौल के साथ बेधड़क डांस कर रहे इस बच्चे का वीडियो करीब एक हफ्ते पुराना है. वायरल वीडियो में नाबालिग के हाथ में पिस्टल देखकर लोग हैरान हैं. इतनी कम उम्र में हाथ में पिस्तौल लेकर डांस करते देख लोग उसकी मासूमियत पर सवाल उठा रहे हैं और इसके लिए उसके परिवार वालों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. हालांकि, स्थानीय भेलावर थाना पुलिस ने कहा है कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है, फिर भी वे इस वीडियो की जांच करेंगे और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .