अरवल. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में स्वीप कोषांग अरवल द्वारा फखरपुर पंचायत के रामपुर गांव में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता को लेकर कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गयी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिलाधिकारी कुमार गौरव व उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. इस कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा उपस्थित महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं व बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में बहुत सारे वोटर्स का नाम जुड़ा होगा. तो आपलोग मतदान प्रक्रिया में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. और आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि विश्व के इतिहास में देखा जाये, तो महिलाओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है. तब जाकर महिलाओं को अधिकार दिलाया गया है. इसलिए महिलाएं ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रक्रिया में भाग लें और आसपास के महिलाओं को भी वोट देने के लिए प्रेरित करें. इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित नए एवं पुराने मतदाताओं को मतदान से संबंधित शपथ दिलायी गयी. जिसमें मतदाता जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण की भी जानकारी दी गयी. विदित हो कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग व जिलाधिकारी अरवल के निर्देशानुसार जिले में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस रचना सिन्हा द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर विशेष अभियान चलाया गया वोट फोर अर्थ-वोट फोर डेमोक्रेसी की थीम पर कार्यक्रम के दौरान नए मतदाताओं, महिला मतदाताओं, युवाओं व दिव्यांगजनों सहित सभी वर्गों के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. महिला सशक्तिकरण को लेकर सशक्त महिला सशक्त लोकतंत्र का संदेश फैलाकर महिलाओं की मतदान में अधिक भागीदारी बढ़ाये जाने के लिए संदेश दिया गया. इस मौके पर, उपविकास आयुक्त शैलेश कुमार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी दिलीप कुमार, डीपीओ रचना सिन्हा, स्थानीय मुखिया एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें