मौसम की पहली बारिश से ही शहर में लगा जलजमाव

जिले में बुधवार को हुई इस मौसम की पहली बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के कई हिस्से में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By AMLESH PRASAD | May 28, 2025 11:03 PM
an image

जहानाबाद. जिले में बुधवार को हुई इस मौसम की पहली बारिश से पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. शहर के कई हिस्से में जलजमाव के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 110 सहित कई प्रमुख सड़कों पर अभी भी जलजमाव बना हुआ है जिससे वाहनों के साथ-साथ आम लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है. आज की बारिश में सदर अस्पताल परिसर में बारिश का पानी जमा गया जिसके कारण सब अस्पताल में आने जाने वाले रोगियों उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. अरवल-जहानाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर शहर के राजाबाजार में नए रेल अंडरपास में भारी जलजमाव के कारण 2 घंटे तक वाहनों का आवागमन रुका रहा. बुधवार को हुई बारिश के कारण शहर में सबसे बुरी स्थिति राजा बाजार रेल अंडरपास की हुई. वहां पर बने नए अंडरपास में करीब तीन फुट पानी जमा हो गया. इसके बाद करीब दो घंटे तक इस अंडरपास से वाहनों का परिचालन ठप रहा. नगर परिषद के द्वारा सक्शन मशीन लाकर अंडरपास के जमा पानी को बाहर निकाला जा रहा था. बारिश के दौरान पुराने अंडरपास के नीचे भी करीब डेढ़ फुट पानी जमा हो गया था. केवल पुराने अंडरपास से दोनों ओर के वाहनों के परिचालन से जाम की स्थिति बनी रही. दोनों अंडरपास के बगल में बनाये गये नाले के ऊपर स्लैब से लोग आना-जाना कर रहे थे. पूरे शहर में एनएच 22 पर जगह-जगह जलजमाव

बारिश के कारण राजाबाजार फल मंडी में पानी भर गया जिसके कारण वहां फल का व्यवसाय करने वाले कारोबारी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. फल के गोदाम में भी पानी घुस गया जिसके कारण फलों के कॉटन गीले हो गये. बारिश के कारण व्यवसाययों को अपना कारोबार रोककर फल को बर्बाद होने से बचने की जुगत में लगना पड़ा.

शहर के कई अन्य इलाकों में भी हुआ जलजमाव

कई मुहल्लों की स्थिति हुई नारकीय

बारिश ने खोली नगर परिषद की पोल

इस मौसम की पहली बारिश के बाद ही नगर परिषद के सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. जहानाबाद शहर की सफाई पर प्रति माह 60 लाख के खर्च के बावजूद नाले और नाली की उड़ाही नहीं करायी गयी. सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है जिसके कारण अभी भी शहर के नाले जाम हैं जिससे बारिश होने पर पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है और जगह-जगह जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो रहे हैं. हर साल बारिश के पहले नालों की उड़ाही का दावा किया जाता है, किंतु उड़ाही के नाम पर बीच-बीच से केवल ऊपरी कचरे और गंदगी को निकाला जाता है जिसके कारण नाला जाम का जाम पड़ा रहता है और बारिश होने पर उसे पानी ओवरफ्लो करने लगता है जिसका खामियाजा बारिश होने के बाद शहर के लोग भुगत रहे हैं. अभी तो इस मौसम की पहली बारिश शुरू ही हुई है. आगे जैसे-जैसे बरसात में मूसलाधार बारिश होगी वैसे-वैसे शहर की स्थिति और भी नारकीय होती जायेगी.

प्रभात खबर की न्यूज पर मचा था बावेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version