सीएम विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ आज से मिलना हो जायेगा शुरू

मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ आज से सभी उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जायेगा.

By AMLESH PRASAD | July 31, 2025 10:28 PM
an image

जहानाबाद सदर. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ आज से सभी उपभोक्ताओं को मिलना शुरू हो जायेगा. प्रत्येक उपभोक्ताओं को प्रति माह 125 यूनिट बिजली पूरी तरह से मुफ्त मिलेगी. इसमें ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और बिजली शुल्क तीनों शामिल हैं. 125 यूनिट खर्च करने के बाद क्या होगा : पहले उपभोक्ता 125 यूनिट पूरी तरह से मुफ्त का लाभ ले सकेंगे. इसके अतिरिक्त अगर एक यूनिट अधिक बढ़ जाता है तो प्रत्येक यूनिट पर पूर्व से लागू अनुदान की दर से बिल बनेगा. साथ ही इस एक यूनिट पर इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी भी लिया जायेगा और फिक्स चार्ज को उठे हुए बाहर अथवा स्वीकृत का 75 प्रतिशत दोनों में से जो अधिक हो, पूरे विपत्र अवधि के लिए देना होगा. 125 यूनिट से अधिक खपत होने पर एवं स्वीकृत से अधिक भार का उपयोग किए जाने पर पूर्व की तरह अधिक भार शुल्क देना होगा. मासिक खपत यूनिट की गणना 30 दिनों के आधार पर की जाती है. अगर किसी उपभोक्ता का पिछले विपत्र से वर्तमान विपत्र की अवधि 40 दिनों की है एवं उनका खपत 40 दिनों में 200 यूनिट होता है तो 40 दिन पर विपत्र तैयार किया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ आज से शुरू हो जायेगी. सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. 125 यूनिट के बाद अगर कोई उपभोक्ता का यूनिट बढ़ता है, तो उनको पहले की भांति सब्सिडी का लाभ मिलता रहेगा. नंदलाल चौधरी, कार्यपालक अभियंता, साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, जहानाबाद

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version