जहानाबाद में लड़की ने शादी से किया इंकार तो एकतरफा आशिक ने ले ली जान, फिर खुद को मारी गोली
जहानाबाद: जिले के खान गाह मोहल्ले में एक सनकी युवक ने एक युवती की सिर्फ इसलिए गोली मारकर जान ले ली क्योंकि युवती ने आरोपी से शादी करने से इंकार कर दिया था. हालांकि युवती को गोली मारने के बाद आरोपी ने भी खुद को गोली मार लिया. इस घटना में दोनों की ही मौके पर मौत हो गई.
By Prashant Tiwari | July 4, 2025 5:07 PM
जहानाबाद के अरवल सदर थाना के खान गाह मोहल्ले में एक सनकी युवक ने शादी से इंकार करने पर एक लड़की को घर में घुसकर गोली मार दी. लड़की को गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने भी खुद को गोली मार ली. इस घटना में दोनों की ही जान चली गई. बताया जा रहा है कि युवक पिछले कई दिनों से धमकी दे रहा था कि युवती की शादी कही और होती है तो वह उसे और खुद को गोली मार लेगा.
दूर का रिश्तेदार है आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की का दूर का रिश्तेदार था. लड़की के परिजनों ने बताया कि कई दिनों से युवक धमकी दे रहा था कि अगर लड़की की शादी किसी और से हुई, तो वो दोनों को गोली मार देगा. बीते कई महीनों से शादी का दबाव बना रहा थ. लेकिन जब लड़की ने शादी से इनकार कर दिया तो उसने घर में घुसकर लड़की के सिर में गोली मार, और फिर खुद को भी गोली मार ली. इस गोलीकांड में दोनों की ही मौत हो गई है. सरेआम घटी इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसडीपी और सदर थानाध्यक्ष मामले की तहकीकात कर रहे हैं. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सिरफिरे आशिक की करतूत से हर कोई हैरान है. पूरे गांव में हत्याकांड चर्चा का विषय बना हुआ है.
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .