यात्री सुविधा विस्तार का काम पड़ा है धीमा, यात्रियों को करना होगा अभी और इंतजार

पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मिलने वाले बेहतर यात्री सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा.

By AMLESH PRASAD | May 15, 2025 11:03 PM
an image

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों को स्टेशन पर मिलने वाले बेहतर यात्री सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा. स्टेशन पर चल रहा यात्री सुविधा विस्तार का कार्य काफी धीमी गति से होने के कारण इसमें अभी महीनों समय लग सकता है. ऐसे में यात्रियों को तब तक इन सुविधाओं का इंतजार करना पड़ेगा. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वर्ष 2024 में ही यात्री सुविधा विस्तार का कार्य पूरा होना था, लेकिन कार्य की गति काफी धीमी होने के कारण यात्रियों को सुविधाओं के लिए अभी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ेगा, तभी उन्हें बुनियादी सुविधाएं मुहैया होंगी. स्टेशन पर यात्री सुविधा विस्तार का कार्य धीमी गति से चल रहा है. दिसंबर 2024 तक इस कार्य को पूरा कराना था, लेकिन अब तक फाउंडेशन का कार्य ही चल रहा है. ऐसे में यात्री सुविधा की कमी से यात्रियों को हर दिन दो-चार होना पड़ रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जहानाबाद स्टेशन का चयन 2023 में हुआ था. इस योजना के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधा का विस्तार करते हुए उसे मॉडल रूप देना था. स्टेशन के मुख्य भवन के फाउंडेशन का कार्य ही चल रहा है. ऐसे में निर्माण कार्य पूरा कराने में कई माह का समय लग सकता है. करीब 23 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा विस्तार से संबंधित कार्य किये जाने हैं. इसमें नये स्टेशन भवन का निर्माण होना है जिसमें पीआरएस, यूटीएस, वेटिंग हॉल तथा अन्य यात्री सुविधाएं विकसित की जायेंगी. फिलहाल फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. ऐसे में यात्रियों को अभी लंबे समय तक इन सुविधाओं के लिए इंतजार करना पड़ेगा. पुराने भवन को तोड़ कर मॉडल भवन का हो रहा निर्माण : नये भवन निर्माण के लिए विभाग द्वारा पुराने स्टेशन भवन को तोड़ा गया था. नये भवन निर्माण की निर्धारित समय सीमा खत्म होने वाली है, लेकिन अब जाकर निर्माण कार्य आरंभ हुआ है. ऐसे में रेलवे स्टेशन का मुख्य भवन तोड़ दिये जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. यात्रियों को प्लेटफाॅर्म तक आने-जाने के लिए पहले प्रतीक्षालय से ही रास्ता बना दिया गया था लेकिन अब वह भी बंद कर दिया गया है. प्रतीक्षालय को ध्वस्त कर नये बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों के लिए प्लेटफार्म नंबर 01 पर एक अस्थायी प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया है.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाना है विकसित : जहानाबाद रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जाना है. इसके लिए नये स्टेशन भवन का निर्माण किया जाना है जिसमें पीआरएस, यूटीएस, वेटिंग हॉल के साथ ही अन्य सुविधाएं विकसित की जायेंगी. वहीं प्रत्येक प्लेटफार्म पर कैफेटेरिया के साथ प्रतीक्षालय का निर्माण भी कराया जाना है. नये भवन में पोर्च निर्माण भी कराया जाना है जिससे कि यात्रियों को आगमन-प्रस्थान में सुविधा हो सके. इन कार्यों को करीब 23 करोड़ की लागत से पूरा कराया जाना है. इसके लिए पुराने भवन को पूरी तरह से तोड़ दिया गया है जिसके बाद से ही यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. हालांकि निर्माण कार्य दुबारा आरंभ होने से यात्रियों को अब उम्मीद जगी है कि उन्हें सुविधायुक्त स्टेशन भवन का लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version