जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन के लिए 104 पंचायत सचिवों को मिला यूजर आइडी

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन कार्य के लिए जिले की 104 पंचायत के ग्रामीण निबंधन इकाई को यूजर आइडी क्रियाशील कर दिया गया है.

By VIKASH KUMAR | June 10, 2025 6:28 PM
feature

भभुआ नगर. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन कार्य के लिए जिले की 104 पंचायत के ग्रामीण निबंधन इकाई को यूजर आइडी क्रियाशील कर दिया गया है. जबकि, रामपुर व कुदरा प्रखंड की 19 पंचायत ग्रामीण निबंधन इकाई का यूजर आईडी क्रियाशील नहीं किया गया है, तत्काल इसे भी क्रियाशील कर दिया जायेगा. इधर, यूजर आइडी क्रियाशील करते हुए जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि यूजर आइडी क्रियाशील पंचायतों में जन्म व मृत्यु निबंधन का कार्य सभी पंचायत सचिव प्रारंभ कर दें. जारी आदेश में कहा गया है कि जन्म मृत्यु निबंधन का कार्य प्रारंभ करने के लिए सभी पंचायत सचिव के मोबाइल नंबर पर यूजर आइडी क्रियाशील होने के संबंध में संदेश व इमेल पर यूजर आइडी व पासवर्ड भेज दिया गया है. साथ ही कहा है कि सभी पंचायत सचिव लिंक के माध्यम से लाग इन करेंगे व अपना पासवर्ड बदल लेंगे. साथ ही कहा है कि पंचायत सचिव तकनीकी जानकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी व प्रखंड सांख्यिकी कार्यालय में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही कहा है कि अगर किसी पंचायत सचिव को यूजर आइडी का लिंक किसी कारणवश प्राप्त नहीं हुआ है तो वह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर इसे प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन के लिए पंचायत सचिव को यूजर आइडी प्राप्त नहीं रहने के कारण लाभार्थियों को प्रखंड मुख्यालय या जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब पंचायत सचिव को यूजर आइडी मिल जाने से उक्त समस्या से लाभार्थियों को निजात मिल जायेगी. हालांकि, अभी भी रामपुर व कुदरा प्रखंड के 19 पंचायत के लाभार्थियों को उक्त समस्या से जूझना पड़ेगा, जिसे लेकर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा आदेश में कहा गया है कि तत्काल शेष बची 19 पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव को भी जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन के लिए यूजर आइडी जल्द ही उपलब्ध करा दिया जायेगा. = रामपुर व कुदरा प्रखंड की 19 पंचायतों में यूजर आइडी अभी क्रियाशील नहीं = जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने जारी किया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version