होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच में 260 अभ्यर्थी हुए सफल

शहर के जगजीवन स्टेडियम में होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच में गुरुवार को 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था

By VIKASH KUMAR | June 5, 2025 3:30 PM
an image

भभुआ नगर. शहर के जगजीवन स्टेडियम में होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच में गुरुवार को 1400 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन 1400 में केवल 981 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच में शामिल हुए. इसमें सभी अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया गया. इसमें 1600 मीटर दौड़ के बाद 287 अभ्यर्थी सफल हुए. इसमें सफल हुए अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 19 अभ्यर्थी असफल घोषित किये गये. आठ अभ्यर्थी को मेडिकल जांच के दौरान अनफिट पाया गया. इसके बाद शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में शामिल 981 अभ्यर्थियों में से 260 सफल घोषित किये गये. सफल हुए सभी अभ्यर्थियों की सूची जिले की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए प्रकाशित कर दिया जायेगा. हालांकि, परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट बनेगा. मेरिट लिस्ट में आने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम रूप में चयन पत्र दिया जायेगा. गौरतलब है कि होमगार्ड शारीरिक दक्षता जांच के देखते हुए पूरे स्टेडियम में चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है, सभी जगह पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version