पुलिस ने दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज ओवरब्रिज के समीप बुधवार की सुबह 340 लीटर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार धंधेबाज दीपक कुमार, पिता जोखन सिंह, ग्राम छोटकी कुल्हड़िया, थाना मोहनिया, जिला कैमूर का निवासी है. दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से एक कार में शराब भरकर मोहनिया की तरफ लायी जा रही है. पुलिस उक्त कार को पकड़ने के लिए महमुदगंज ओवरब्रिज के पास पहुंची. थोड़े ही देर में उक्त कार आती हुई दिखाई दी. नजदीक आने पर पुलिस ने जब कार को रोक कर तलाशी ली, तो कार से 340 लीटर शराब जब्त की गयी. पुलिस ने कार सहित शराब को जब्त कर थाने ले आयी. जबकि, लोकेशन देने वाला व्यक्ति स्काॅर्पियो सवार भाग निकला. पुलिस ने धंधेबाज को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया. एसआइ विनय कुमार ने बताया कि महमूदगंज के पास एक कार से 340 लीटर शराब जब्त की गयी. कार चालक गिरफ्तार किया गया है. आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .