भभुआ सदर. रविवार को माय भारत, कैमूर द्वारा फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 25वें संस्करण के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन भभुआ से अखलासपुर गेट तक किया गया. यह संडे ऑन साइकिल की शुरूआत युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिसंबर 2024 में की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य केे प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक पिंटू कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया द्वारा की गयी. अपने संबोधन में बताया कि यह कार्यक्रम लोगों को उनको एक सक्रिय व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए जागरूक करना है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हर दिन अपनी फिटनेस और स्वास्थ्य के लिए 30 मिनट का समय अवश्य निकाले, अपने परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करें. साथ ही फिट इंडिया मोबाइल एप पर हर तिमाही में फिटनेस मूल्यांकन प्रशिक्षण भी दे. इस संडे ऑन साइकिल रैली में माय भारत, कैमूर से जुड़े जिले भर के युवा युवतियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के पूर्व पर्यवेक्षक त्रियोगी नारायण सिंह, डीएवी स्कूल जद्दुपुर के हिंदी शिक्षक रणविजय कुमार, शिक्षक दीपक कुमार, मो सलामुद्दीन समेत जिले भर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन फिट इंडिया शपथ कराकर किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें