पुलिस ने दूसरे युवक से बरामद की सिरिंज व दवा
मौत की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे डीएसपी
प्रतिनिधि, रामगढ़
थाना क्षेत्र के खोरहरा नहर पुल के पास से एक शव पुलिस ने बरामद किया. जिसे रामगढ रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने व्यक्ति की मौत अत्यधिक नशा करने से होने का कारण बताया. मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी सज्जाद खान के रूप में हुई है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सज्जाद खान अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ किसी निजी कार्य के लिए आया था. कार्य पूरा करने के बाद दोनों व्यक्ति अपने गांव के लिए निकले थे. इसके बाद खोरहरा नहर पुल के पास सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव पड़ा मिला. जबकि सज्जाद का साथी सड़क के किनारे बैठा था. गश्ती कर रही पुलिस की जब नजर पड़ी तो दोनों को तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि साथ में पहुंचा दोस्त भी नशे में था.
अत्यधिक नशा करने से मौत की आशंका
रामगढ़ के खोरहरा नहर पुल के पास मृत अवस्था में मिले व्यक्ति के मौत की आशंका अत्यधिक नशा करने से जतायी जा रही है. जबकि मृतक के दोस्त के पास से पुलिस ने एक एविल दवा व दो सिरिंज भी बरामद की है, जिससे आशंका जतायी जा रही है की अत्यधिक नशा करने से व्यक्ति की मौत हुई है.
क्या कहते हैं रेफरल अस्पताल के डॉक्टर
डॉक्टर कुमार रविशंकर ने बताया कि बॉडी की जांच में मुंह से शराब की गंध आ रहा था. प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि नशे के ओवरडोज से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
मौत की सूचना पर जांच के लिए पहुंचे डीएसपी
प्रतिनिधि, रामगढ़
थाना क्षेत्र के खोरहरा नहर पुल के पास से एक शव पुलिस ने बरामद किया. जिसे रामगढ रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने व्यक्ति की मौत अत्यधिक नशा करने से होने का कारण बताया. मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी सज्जाद खान के रूप में हुई है. फिलहाल शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सज्जाद खान अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर रामगढ़ किसी निजी कार्य के लिए आया था. कार्य पूरा करने के बाद दोनों व्यक्ति अपने गांव के लिए निकले थे. इसके बाद खोरहरा नहर पुल के पास सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव पड़ा मिला. जबकि सज्जाद का साथी सड़क के किनारे बैठा था. गश्ती कर रही पुलिस की जब नजर पड़ी तो दोनों को तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि साथ में पहुंचा दोस्त भी नशे में था.
अत्यधिक नशा करने से मौत की आशंका
रामगढ़ के खोरहरा नहर पुल के पास मृत अवस्था में मिले व्यक्ति के मौत की आशंका अत्यधिक नशा करने से जतायी जा रही है. जबकि मृतक के दोस्त के पास से पुलिस ने एक एविल दवा व दो सिरिंज भी बरामद की है, जिससे आशंका जतायी जा रही है की अत्यधिक नशा करने से व्यक्ति की मौत हुई है.
क्या कहते हैं रेफरल अस्पताल के डॉक्टर
डॉक्टर कुमार रविशंकर ने बताया कि बॉडी की जांच में मुंह से शराब की गंध आ रहा था. प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि नशे के ओवरडोज से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा की मौत कैसे हुई है.
क्या कहते हैं डीएसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है