चैनपुर. थाना क्षेत्र के एनएच-219 पर स्थित केवां नहर के समीप गुरुवार की देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. घायलों में थाना क्षेत्र के महुला गांव निवासी शंकर राम का पुत्र कुसुम कुमार व रामायण राम का पुत्र रोहित कुमार बताये जाते हैं. इस दुर्घटना के सूचना स्थानीय लोगों द्वारा घायलों के परिजनों को दी गयी, जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. यहां सदर अस्पताल से गंभीर रूप से घायल कुसुम कुमार व रोहित कुमार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में पता चला है कि गुरुवार की शाम रोहित व कुसुम किसी कार्य से चैनपुर गये थे. देर शाम चैनपुर से घर लौटने के दौरान केवां नहर के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. पिकअप के धक्के से बाइक पर सवार रोहित व कुसुम बाइक सहित दूर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी. इस दौरान पिकअप चालक गाड़ी सहित मौके से भाग निकला. पता चला है कि रोहित की शादी कुछ दिन पहले ही हुई थी और शादी में मिली बाइक से वह दोस्त के साथ बाजार गया था. दोनों ही घायलों का इलाज वाराणसी में ही चल रहा है और दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. ..एनएच-219 पर केवां नहर के समीप हुई घटना, दो घायल रेफर
संबंधित खबर
और खबरें