मोहनिया शहर. शहर के स्वर्ण दुकानदारों ने बुधवार को अपनी दुकानों को बंद कर चांदनी चौक पर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर लगातार पुलिस द्वारा स्वर्ण दुकानदारों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी भी की. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया. गौरतलब है कि भभुआ में चोरी हुए गहनों के मामले में पुलिस द्वारा रामगढ़ की दो दुकानों पर की गयी छापेमारी व कार्रवाई के विरोध में बुधवार को मोहनिया शहर के सभी स्वर्ण दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही चांदनी चौक पर पहुंच पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हाथ में तख्ती लेकर लोगों ने चांदनी चौक पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन के साथ अपनी मांगें रखीं. उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा हम दुकानदारों के लिए किस तरह के गहने खरीदने हैं, इसकी गाइडलाइंस जारी की जाये. बिना वजह स्वर्ण दुकानदारों पर कार्रवाई न की जाये. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर लोगों द्वारा अनुमंडल कार्यालय में अपनी मांग से संबंधित पत्र दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें