Accident: कैमूर में दूल्हे की कार और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, तीन लोगों की हालत गंभीर

Accident: कैमूर में दूल्हे की कार और ऑटो की जोरदार टक्कर सोमवार को हो गयी. इस घटना में एक की मौत हो गयी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पलात पहुंचाया.

By Radheshyam Kushwaha | April 21, 2025 7:34 PM
feature

Accident: कैमूर में मोहनिया-भभुआ पथ के रतवार गांव के समीप दूल्हे की कार और सीएनजी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मौके पर स्थानीय लोगों ने मृत व्यक्ति व घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.

भभुआ-मोहनिया पथ के रतवार गांव के समीप हुई दुर्घटना

मृतक की पहचान देर शाम हो सकी. वह नुआव थाना के मुखराव गांव निवासी नगीना सिंह के बेटे मनबोध सिंह थे. घायलों में चांद थाना क्षेत्र के पतेसर गांव निवासी बाबर अली के चार वर्षीय पुत्री तमन्ना व स्वर्गीय रहेमुल्ला के पुत्र अब्दुल रशीद, चैनपुर थाना के सिकंदरपुर गांव निवासी आजाद अंसारी के पुत्र नेयाज अंसारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, भभुआ से सीएनजी ऑटो यात्रियों को लेकर मोहनिया आ रहा था जबकि, मोहनिया के तरफ से बारात से एक दूल्हे की कार भी भभुआ की तरफ जा रही थी. इसी दौरान रतवार गांव के समीप पुल पर कार और ऑटो की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. इसमें ऑटो में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. ऑटो सवार तीन लोग घायल हो गये.

दुर्घटना के बाद कार सवार दूल्हा व बाराती गाड़ी छोड़ कर हुए फरार

इधर, दुर्घटना के बाद कार सवार दूल्हा सहित अन्य बाराती कार को छोड़ कर घटनास्थल से फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर आगे की करवाई में जुट गयी है. मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जाती है. मनबोध सिंह भभुआ कोर्ट में हाजिरी पर आये थे और वहां से ऑटो पर सवार होकर मोहनिया आ रहे थे. इस दौरान दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की चार बेटी व एक बेटा हैं. मौत के बाद पत्नी इंदु देवी की रो-रो कर बुरा हाल था.

Also Read: बारात में दूल्हे की गर्लफ्रेंड ने किया बवाल, दुल्हन ने शादी से किया इन्कार, शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version