Kaimur News : शहर में गंदगी फैलाने वाले 25 दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना

शहर को स्वच्छ रखने के लिए चला अभियान

By PANCHDEV KUMAR | April 21, 2025 8:48 PM
feature

भभुआ सदर. शहर में मनाही के बावजूद डस्टबिन नहीं रखने व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर पर्षद ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान डस्टबिन नहीं रखने और गंदगी फैलाने के जुर्म में 25 दुकानदारों से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा जिन दुकानदारों ने सूचना के बाद डस्टबिन रखना शुरू कर दिया है, वैसे दुकानदारों की सराहना की गयी. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय व सिटी मिशन मैनेजर सोनू सिंह के नेतृत्व में सोमवार को यह कार्रवाई की गयी. नप इओ ने बताया कि पूर्व में शहर के सभी दुकानदारों को अपनी दुकान से निकलने वाले कूड़े के लिए डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया था. लेकिन, कई दुकानदार अब भी डस्टबिन रखने की जगह पर दुकान से निकलने वाले कूड़ा कचरा नाले में या नालियों में फेंक दे रहे थे. इसको लेकर, आज सोमवार को शहर में व्यापक अभियान चलाया गया और डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला गया. उन्हें चेतावनी भी दी कि डस्टबिन नहीं रखते है और पुनः पकड़े जाते हैं, तो वैसे दुकानदारों से भारी जुर्माना वसूला जायेगा. इओ ने बताया कि इसके अलावे सोमवार को शहर की साफ सफाई, अतिक्रमण को लेकर नगर पर्षद ने दुकानदारों सहित शहरवासियों को जागरूक किया गया. इओ ने बताया कि यह अभियान शहर में निरंतर चलता रहेगा और शहरी व्यवस्था को नहीं मानने वाले और दुकान व ऑफिस से निकले गंदगी व कचरे को नालियों में फेंकने वाले वैसे दुकानदारों पर जुर्माने के साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी. = नाले व नालियों में कूड़ा-कचरा फेंके जाने से होती है परेशानी गौरतलब है कि शहर के अधिकतर दुकानदार दुकान से निकलने वाले कूड़े को सड़क पर या दुकान के आगे से गुजरे नालों या नालियों में डाल देते हैं. इसके चलते जहां नालियां जाम हो जाती है, वहीं सड़क पर भी कचरा फैला रहता है. इससे शहर की नकारात्मक छवि बन रही थी. इधर, नाली में कूड़ा फेंकने से बारिश के दिनों में शहरवासियों को जलजमाव से भी जूझना पड़ता है. इसको देखते हुए डीएम सावन कुमार ने नगर पर्षद के इओ से दुकानदारों को डस्टबिन रखवाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, ताकि कूड़ा कचरा इधर-उधर ना फेंका जा सके. = जागरूकता के बाद भी दुकानदार नहीं मानेंगे, तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना शहर में साफ-सफाई व गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ सोमवार को चले अभियान को लेकर इओ संजय उपाध्याय ने बताया कि डस्टबिन नही रखने और कूड़ा नाली गली और सड़क पर फेंकने वाले दुकानदारों के खिलाफ सोमवार को अभियान चलाया गया. साथ ही अभियान के दौरान गंदगी फैलाने वालों को सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर वह अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं, तो आगे कड़ी कार्रवाई करते हुए वैसे दुकानदारों से भारी जुर्माना वसूल किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version