बिना लाइसेंस ताजिया जुलूस निकालने पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी.

By VIKASH KUMAR | July 1, 2025 3:37 PM
feature

चैनपुर. मुहर्रम में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नजर रहेगी. लाइसेंस के बिना अखाड़ा व ताजिया जुलूस की इजाजत भी नहीं होगी. मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर चैनपुर थाने में मंगलवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चैनपुर थाने में पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, बीडीओ शुभम प्रकाश व थानाध्यक्ष विजय प्रसाद की अध्यक्षता में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक में मौजूद लोगों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना लाइसेंस के ताजिया उठाने पर समिति के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही सभी पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल के बीच मुहर्रम मनाने की अपील की. बीडीओ ने कहा चैनपुर के जिन स्थानों से ताजिया व अखाड़ा का जुलूस निकाला जाता है, वहां पर्व से पूर्व सभी अपना-अपना लाइसेंस निश्चित रूप से बनवा लें. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्यों द्वारा ताजिया रूट में पड़ने वाले पेड़ों की भी जानकारी दी गयी, जिससे ताजिया को कर्बला तक ले जाने में समस्या उत्पन्न हो सकती है. प्रखंड विकास अधिकारी ने बताया ऐसे रूटों को चिह्नित करते हुए पेड़ के डालों की छंटाई करायी जायेगी, ताकि ताजिया जुलूस के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि जुलूस के दौरान पूर्व निर्धारित रूप को ही फॉलो करना है. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान देखा जाता है कि लोग तेज धारदार हथियार को भी साथ रखते हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे हथियारों से दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. इसे लेकर उन्होंने लोगों से अपील की कि वैसे ही हथियार आप अपने साथ रखें, जिसे संभाल सकें. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. साथ ही मुहर्रम के जुलूस में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. निर्धारित रूट के अनुसार ही ताजिया का जुलूस निकालना होगा और जुलूस के दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती रहेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि पर्व के दौरान शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस है. उन्होंने आम आवाम से भी इस पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों के सदस्य, खलीफा सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. # थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में दिये गये निर्देश

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version