टाउन हाइस्कूल के मैदान में पढ़ी जायेगी ईद-उल-जोहा की नमाज

=सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की रहेगी विशेष नजर डीएम

By PANCHDEV KUMAR | June 4, 2025 9:19 PM
an image

भभुआ नगर. समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को को ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व को लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार व पुलिस अधीक्षक, हरिमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कहा कि शहर के जगजीवन स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा को देखते हुए सात जून को मनायी जाने वाली बकरीद पर्व का नमाज अदा शहर के टाउन हाइस्कूल के मैदान में होगी. साथ ही कहा कि बकरीद पर्व के दौरान जिला प्रशासन का सोशल मीडिया पर पैनी नजर रहेगी. वहीं, डीएम ने शहर वासियों को अगाह करते हुए कहा कि लोग किसी भी बहकावे में नहीं आए व किसी भी असामाजिक तत्वों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें. जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं, डीएम ने कहा की सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर भी ध्यान देंगे और किसी भी अवांछित गैरकानूनी सूचना पर आईटी एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत तुरंत कार्रवाई करेंगे. वहीं, बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा की सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं से किसी भी घटना की तत्काल सूचना जिला प्रशासन को दें. वहीं, कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं सदस्य अफवाह फैलाने वाले पर भी विशेष नजर रखे. पर्व के दौरान सभी चौक चौराहों पर मेडिकल टीम व पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version