भभुआ. इ-शिक्षा कोष पर एक अगस्त को उपस्थिति दर्ज नहीं रहने के कारण जिले के विभिन्न विद्यालयों के 44 शिक्षकों से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर उक्त तिथि का वेतन काटते हुए आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जायेगी. जारी पत्र में कहा गया है कि शनिवार को इ-शिक्षा कोष उपस्थिति की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि एक अगस्त को जिले के विभिन्न विद्यालयों के 44 शिक्षकों की उपस्थिति इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज नहीं की गयी है. यह काफी खेदजनक और स्वीकार योग्य नहीं है. साथ ही यह कृत्य कार्य के प्रति लापरवाही और वरीय पदाधिकारियों के आदेश के अवहेलना का भी द्योतक है. अत: निर्देश दिया जाता है कि पत्र प्राप्ति के साथ ही अलग-अलग साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण का जवाब दें, नहीं तो बाध्य होकर आप सभी के विरुद्ध उक्त तिथि पर आपको विद्यालय से अनुपस्थित मानते हुए उक्त तिथि का वेतन काटते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ की जायेगी. इसके साथ ही पत्र में इ-शिक्षा कोष पर हर हाल में प्रत्येक दिन उपस्थित दर्ज कराना सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें