पवन सिंह के बाद सियासत में उतरा एक और भोजपुरी सुपरस्टार, जानिए किस सीट से ठोक सकते हैं ताल

बिहार की राजनीति में एक और सुपरस्टार की एंट्री हो गई है. आज भोजपुरी सुपरस्टार ने अपने कार्यालय का उद्घाटन पूरे वैदिक रीति रिवाज और पूजा पाठ से किया.

By Paritosh Shahi | October 10, 2024 6:51 AM
an image

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी. राजनितिक जानकारों की मानें तो उन्होंने तीन सीटों पर एनडीए को नुकसान पहुंचाया. उनकी रैली में हजारों की संख्या में लोग आ रहे थे. हालांकि, वो जीतने में नाकाम रहे. अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है. इसी बीच एक और भोजपुरी सुपरस्टार ने बिहार की राजनीति में एंट्री ले ली है. बता दें कि भोजपुरी सिनेमा में काम कर चुके कई स्टार राष्ट्रीय स्तर में राजनीति में अपने सिक्का जमा चुके हैं. मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव (निरहुआ), रवि किशन जैसे बड़े नाम एक्टिव पॉलिटिक्स में काफी अच्छा कर रहे हैं. इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है. आज भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने कैमूर जिले के भभुआ में अपना चुनावी ऑफिस खोल आगामी विधानसभा को लेकर ताल थोक दी है.

नेता या गायक नहीं… बेटा हूं

भोजपुरी सिंगर रितेश पांडे ने कार्यालय के उद्घाटन समारोह में कहा कि मैं नेता या गायक नहीं बल्कि बेटा हूं और मुझे लोगों का भरपूर समर्थन मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर काफी खराब है. अगर यहाँ की जनता का समर्थन मिला तो शिक्षा को सुदृढ़ करने के क्षेत्र में काम करूंगा.सरकारी कार्यालय में घूसखोरी का प्रचलन काफी बढ़ा है, ऐसे में अगर हम जीतते हैं और कोई घूस लेता है तो उसको छठी का दूध याद दिला देंगे. सिंगर ने कहा कि मैं यहां का आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगा.

कैसा है समीकरण

कैमूर जिले के अंतर्गत आने वाला भभुआ विधानसभा शुरू से ही ब्राह्मण बहुल इलाका रहा है. अभी यहाँ के विधायक भरत बिंद हैं. पहले भी इस सीट से ब्राह्मण उम्मीदवारों की जीत होती रही है. काराकाट से पॉवर स्टार पवन सिंह के ताल ठोकने के बाद इस बार रितेश पाडें भी किस्मत आजमाने पहुंचे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: दुर्गा पूजा के बाद भी जारी रहेगा बारिश का दौर, मौसम विभाग ने जारी किया चौंकाने वाला अलर्ट

DTO: 31 अक्तूबर से पहले वाहनों के कागजात करा लें अपडेट, नहीं तो होगी करवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version