kaimur News : शराब धंधेबाजों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की गाड़ी पलटी, एसआइ समेत तीन घायल

दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के पास हुई घटना

By PANCHDEV KUMAR | July 22, 2025 9:07 PM
feature

कर्मनाशा़

दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज बाजार के पास मंगलवार की सुबह शराब धंधेबाजों का पीछा करने के दौरान उत्पाद विभाग की स्कॉर्पियो गाड़ी जीटी रोड के उत्तर तरफ गड्ढे में पलट गयी. घटना में एसआइ समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये़ वहीं, स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद काफी लोगों की भीड़ जुट गयी़ काफी मशक्कत के बाद लोगों के सहयोग से घायलों को वाहन से बाहर निकला गया. घटना के बाद चालक मौके से गायब हो गया़ उसे भी चोट लगने की बात बतायी जा रही है. घायलों में एसआइ ओम प्रकाश शाह, सिपाही देवेंद्र यादव व रवीश कुमार सिंह शामिल हैं.

ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायलों को निकाला बाहर

घटना के बाद ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से घायलों को बाहर निकाला. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस व एक्साइज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनियां भेजा गया. इसके बाद क्रेन के सहारे क्षतिग्रस्त वाहन को गड्ढे से बाहर निकला गया. बताया जाता है कि सिपाही रवीश कुमार के कान से खून निकल रहा था. चिकित्सकों ने उपचार के बाद उन्हें बनारस ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. देवेंद्र यादव की हड्डी टूटी होने व ओम प्रकाश शाह की तबीयत खराब होने के कारण दोनों को सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया, भर्ती कर इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version