Kaimur News : भरखर की डूबती फसलें बचेंगी, सिंचाई विभाग ने किसानों को दिया भरोसा

भरखर तालाब में गिरने से हर साल करोड़ों की फसल डूबती है, अब नदी में मोड़ने की तैयारी

By PANCHDEV KUMAR | August 2, 2025 9:47 PM
an image

मोहनिया. शनिवार को अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में नहरों के माध्यम से की जा रही सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर जल संसाधन विभाग, मोहनिया कार्यालय परिसर में सिंचाई प्रमंडल, भभुआ द्वारा किसानों के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभागीय अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया. भरखर क्षेत्र से आये किसानों ने बताया कि उसरी और मोहनिया वितरणी का टेलइंड पानी नदी में न जाकर भरखर तालाब में गिरता है, जिससे फसलें डूब जाती हैं. इससे हर साल करोड़ों रुपये की क्षति होती है. किसानों ने कहा कि विभाग ने अब तक इस पानी को नदी में गिराने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की. इस पर अधिकारियों ने कहा कि उसरी वितरणी के पानी को एनएच और रेलवे लाइन पार कर दुर्गावती नदी में ले जाने की योजना बनायी जायेगी. वहीं, मोहनिया वितरणी का पानी सावठ वितरणी में डाला जायेगा, ताकि दोनों वितरणी का पानी भरखर तालाब में गिरने के बजाय दुर्गावती नदी में पहुंचे. इससे अत्यधिक जलभराव से किसानों की फसलें सुरक्षित रहेंगी. कर्मनाशा क्षेत्र के किसानों ने कहा कि धड़हर पंप कैनाल का पानी ऊपरी क्षेत्रों में नहीं पहुंचता, जिससे उन्हें कम पैदावार मिलती है. इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पंप कैनाल से निकलने वाली नहर में क्रॉस रेगुलेटर लगाया जायेगा, जिससे ऊपरी क्षेत्र में भी सुगमता से पानी पहुंचेगा. सावठ क्षेत्र से आये किसानों ने मांग की कि वितरणी के दाहिनी ओर भी ह्यूम पाइप डाला जाए, जिससे ग्रामीणों और किसानों को आने-जाने में सुविधा हो. साथ ही, कुछ किसानों ने सुझाव दिया कि नहर के किनारे चाट में पाइप डालकर पानी का प्रवाह ऊपर तक सुनिश्चित किया जाए, जिससे सभी किसान सिंचाई से लाभान्वित हो सकें. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता सुमन कुमार, सहायक अभियंता प्रभात कुमार, संतोष कुमार चक्रवर्ती, उदय कुमार और महेंद्र कुमार राय उपस्थित थे. अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version