Kaimur News : अयोध्या, लखनऊ, सुल्तानगंज व भागलपुर के लिए भभुआ रोड से जाना हुआ आसान

अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर श्रम संसाधन मंत्री ने किया रवाना

By PANCHDEV KUMAR | July 19, 2025 9:06 PM
an image

मोहनिया शहर. गया-डीडीयू मंडल स्थित भभुआ रोड स्टेशन से अब अयोध्या, लखनऊ व भागलपुर जाने के लिए लोगों को ट्रेनें बदलनी नहीं पड़ेगी. भभुआ रोड से सीधे अयोध्या, सुल्तानगंज, लखनऊ व भागलपुर लोग जा सकेंगे. इसको लेकर रेलवे की ओर से मालदा टाउन से भागलपुर होते हुए गोमती नगर के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया गया है. इसका प्रधानमंत्री द्वारा विधिवत उद्घाटन के बाद शुक्रवार की देर शाम करीब नौ बजे भभुआ रोड स्टेशन पर पहुंची. जिसे बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया. इस दौरान काफी संख्या में लोग शामिल रहे. मालूम हो की पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत भभुआ रोड स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह शामिल हुए. मंत्री को डीडीयू से आये नोडल पदाधिकारी के रूप में मौजूद सुधाकर कुमार ने अंग-वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. इधर, स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर शुक्रवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. इसमें देशभक्ति नृत्य-संगीत से सभी दर्शकों का बच्चों ने मन मोह लिया. शाम 9:04 बजे भभुआ रोड पहुंची़ ट्रेन इधर, निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की देर शाम करीब 9:04 पर भभुआ रोड पहुंची़ वहां चालक को मिठाई दी गयी़ इसके बाद करीब 9:14 में अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस दौरान करीब 10 मिनट तक भभुआ रोड स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी. ट्रेन को बेहतर तरीके से सजाया गया था. मुख्य अतिथि ने कहा गया की यह ट्रेन कैमूर वासियों के किए काफी लाभदायक हैं, जो अयोध्या के साथ साथ सुल्तानगंज व सिल्क साड़ी के लिए मशहूर भागलपुर जाने के लिए सीधी ट्रेन है. जहां पहले दिन किसी भी यात्री को अयोध्या जाना हो तो ट्रेन का किराया व भोजन दोनों फ्री है. इससे लोग जा सकते हैं. यह ट्रेन फिलहाल साप्ताहिक है, जिसका बाद में रेगुलर परिचालन के लिए पहल की जायेगी़ इसके साथ ही कहा की बंदे भारत एक्सप्रेस का सासाराम में ठहराव हैं, लेकिन यहां नहीं हैं. भभुआ रोड स्टेशन पर ठहराव के लिए प्रयास किया जायेगा. इधर, सुरक्षा को लेकर आरपीएफ, जीआरपी व मोहनिया थाना के अधिकारी व जवान काफी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक आरपी सिंह, वरीय स्टेशन मास्टर सरोज रंजन सिंह, मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह, डीएसपी प्रदीप कुमार, इओ सुधांशु कुमार सहित कई लोग शामिल थे. अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 22 कोच लगाया गया हैं. इसमें 20 यात्रियों के लिए निर्धारित किया गया हैं. ट्रेन पूरी तरह से अत्याधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमे सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. अप में सुबह 7:16 व डाउन में सुबह 04:18 में भभुआ रोड पहुंचेगी ट्रेन अप में सुबह 7:16 व डाउन में सुबह 04:18 में भभुआ रोड पहुंचेगी़ अमृत भारत एक्सप्रेस मालदा टाउन और गोमतीनगर के मध्य गाड़ी सं 13435/13436 मालदा टाउन-गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन मालदा टाउन से 24 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को तथा गोमतीनगर से 25 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को किया जायेगा. गाड़ी संख्या 13435 अप मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर 19.47 बजे न्यू फरक्का, 20.13 बजे बड़हरवा, 21.05 बजे साहिबगंज, 21.44 बजे कहलगांव, 22.40 बजे भागलपुर, 23.05 बजे सुलतानगंज व अगले दिन 00.15 बजे जमालपुर, 00.40 बजे अभयपुर, 02.05 बजे किऊल, 02.31 बजे शेखपुरा, 02.52 वारिसलीगंज, 03.08 बजे नवादा, 03.26 बजे तिलैया, 05.20 बजे गया, 06.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.44 बजे सासाराम, 07.16 बजे भभुआ रोड, 08.35 बजे डीडीयू, 09.27 बजे वाराणसी, 10.28 बजे जौनपुर, 11.03 बजे शाहगंज, 12.30 बजे अयोध्याधाम, 12.50 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी. जबकि गाड़ी सं 13436 डाउन गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे खुलकर 20.23 बजे अयोध्या कैंट, 20़.53 बजे अयोध्याधाम, 22.23 बजे शाहगंज, 22.58 बजे जौनपुर व अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 03.00 बजे डीडीयू, 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम, 05.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.50 बजे गया, 08.01 बजे तिलैया, 08.28 बजे नवादा, 08.45 वारिसलीगंज, 09.13 बजे शेखपुरा, 10.25 बजे किउल, 10.50 बजे अभयपुर, 11.15 बजे जमालपुर, 11.48 बजे सुलतानगंज 12.30 बजे भागलपुर,12.58 बजे कहलगांव, 13.46 बजे साहिबगंज, 14.54 बजे बड़हरवा, 15.18 बजे न्यू फरक्का स्टेशनों रूकते हुये 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version