पशु-पक्षी भी झेल रहे गर्मी की मार

जिले में भीषण गर्मी और धूप से इंसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं.

By VIKASH KUMAR | June 10, 2025 4:53 PM
feature

भभुआ शहर. जिले में भीषण गर्मी और धूप से इंसानों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो रहे हैं. तेज धूप की वजह से दोपहर के समय जैसे आसमान से सीधे आग की लपटें आ रही हो, वैसा महसुश हो रहा है. इससे लोग घरों में दुबके रहे. भीषण गर्मी और उमस ने मंगलवार को लोगों को परेशान करके रख दिया, घर से निकलते ही लोगों के चेहरे झुलसने लग रहे हैं. गर्मी की वजह से जनमानस के साथ पशु-पक्षी भी दिन में पेड़ों की छांव में जलजमाव वाली जगहों पर जमे नजर आ रहे हैं. इन दिनों तेज धूप के कारण सड़कों पर सन्नाटा छाया रह रहा है. सड़कों पर दिखने वाले लोग भी चेहरे और हाथ-पैर को ढंक कर निकल रहे हैं. गर्मी की तपिश बुझाने के लिए जहां मवेशी नदियों के पास दिख रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से आमजन के साथ बेजुबान भी प्यास से छटपटा रहे हैं. सुबह आठ बजे से ही धूप इतनी तीखी हो जा रही कि बर्दाश्त नहीं हो रहा है, जैसे आसमान से आग बरस रही हो. जैसे-जैसे दिन चढ़ा लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गये हैं. खासकर मजदूर वर्ग, रेहडी पटरी वाले और दिहाड़ी कमाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. कई जगह से लू लगने से लोगों के बीमार पड़ने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version