फोटो 2 मैदानी इलाकों से अपने पशुओं को लेकर वापस घर आते पशु पालक अधौरा. प्रखंड क्षेत्र के पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर चार महीने गर्म के मौसम में नदी के तट पर मैदानी इलाकों में खानाबदोश की तरह रहकर अब घर लौट रहे हैं, क्योंकि अधौरा प्रखंड में गर्मी के दिनों में पानी के समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे पशुओं को न तो चारा मिलता है न तो पीने के लिए पानी, जिसे लेकर पशु पालक अपने पशुओं को लेकर मैदानी इलाकों में चार महीने के लिए चले जाते हैं और ज्यों ही प्रखंड क्षेत्र में पानी होने लगी, अपने पशुओं को लेकर अब घर लौट रहे हैं. जबकि, सरकार द्वारा अधौरा प्रखंड क्षेत्रों में बढ़े-बढ़े लाखों की लागत से चेक डैम का निर्माण कराया गया है, लेकिन गर्मी के समय एक बूंद भी पानी नहीं रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां-तहां चेक डैम निर्माण कराया गया है, अगर चेक डैम पानी रुकने वाली जगहों पर निर्माण होता, तो पानी रुक पाता.
संबंधित खबर
और खबरें