चैनपुर. थाना क्षेत्र के मदुरना गांव में घर में घुसकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में मदुरना निवासी स्वर्गीय देवराज सिंह के पुत्र सूर्यनाथ सिंह ने थाने में आवेदन दिया है. इसमें सूर्यनाथ सिंह ने बताया है कि वह घर पर था. तभी गांव के ही बिहारी सिंह, उत्तम सिंह, राजेश कुमार सहित अन्य लोग आये और मारपीट करने लगे. इस दौरान उनकी बहू के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की. इससे उनकी बहू बेहोश हो गयी. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें