कुदरा. स्थानीय नगर क्षेत्र में लोगों को सड़क और नाली के लिए अब तरसना नहीं पड़ेगा. नगर पंचायत द्वारा कुल 34 योजनाओं की बोर्ड में स्वीकृत कर निविदा जारी किया है. योजनाओं में शौचालय, प्याउ, सड़क और नाली शामिल है. जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत गठन होने के बाद सभी वार्डों में सड़क नाली के लिए लोग परेशान थे. यहां नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सभी वार्डों से योजना का चयन कर स्वीकृति दी गयी, जिसके बाद निविदा जारी की गयी है. इस संबंध में इओ उजाली राज ने बताया 25 लाख से ऊपर की योजना की स्वीकृति के लिए विभाग को भेजना पड़ता है, लेकिन नगर पंचायत के विकास कार्य को देखते हुए बोर्ड की बैठक में कुल 34 योजना का चयन कर स्वीकृति दी गयी, जिसके बाद अब टेंडर जारी किया गया है. टेंडर के बाद बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा. #इन योजनाओं को मिली स्वीकृति# –वार्ड 01 में कुदरा परसथुआ रोड से पूरब डॉ मनीष सिंह के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत: 24,97,400 रुपये –वार्ड 01 में कुंदन यादव के घर से रविंद्र साह के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 15,09,700 रुपये –वार्ड 01 में बद्री केशरी के घर से पश्चिम डॉ क्षितिज राय के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 24,97,600 रुपये वार्ड 01 में ललन राम के घर से राम आशीष राम के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 24,92,600 रुपये वार्ड 01 व 02 के मध्य में रेलवे ओवरब्रिज के नीचे लालापुर गांव रोड के पास केमिस्ट्री शौचालय का निर्माण कार्य. लागत : 15,06,000 रुपये वार्ड 02 में लल्लू पाल के घर से सुशील पाल, हरिहर पाल के घर होते हुए अशोक साह के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 19,41,300 रुपये वार्ड 02 में रोगी पाल के घर से रेलवे घाट की ओर आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 24,83,100 रुपये वार्ड 02 में लालापुर प्राथमिक विद्यालय से पूरब कुटीया रोड से दक्षिण रोगी पाल के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 24,96,000 रुपये वार्ड 02 में पांडेयपुर रोड से (सुरेश राम) के घर से पश्चिम राजेश पाल के घर होते हुए उमेश शर्मा के घर की ओर पीसीसी सड़क व आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 24,99,900 रुपये वार्ड 03 में वंसरोपन खरवार के घर के उत्तर पिंटू पाल के घर की ओर पीसीसी सड़क आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 24,93,100 रुपये वार्ड 03 में कोन्ही (मैसौला) में पानी टंकी (पारस कुशवाहा) से संकर यादव के जमीन तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. लागत : 17,60,100 रुपये वार्ड 03 में कोन्ही (भैंसौला) में संकर यादव के जमीन से महेंद्र तिवारी के जमीन तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. लागत : 8,79,300 रुपये वार्ड 04 में मनोज जयसवाल के घर से जाफर अंसारी के घर होते हुए बब्बन साह के घर की ओर आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 24,74,450 रुपये वार्ड 05 में दया शंकर सिंह के घर के पास नल-जल निर्माण कार्य. लागत : 19,82,400 रुपये वार्ड में नारायण पाठक के घर से उत्तर पश्चिम बबन सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 19,22,620 रुपये वार्ड 07 में पुजारी सिंह के घर से शिव सेठ के घर तक पीसीसी व आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 22,22,180 रुपये वार्ड 07 में अभिनव कुमार सिंह के मकान से लेकर शिव चौक तक बंद आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 9,21,670 रुपये वार्ड 08 में अवधेश सिंह के घर से पश्चिम फील्ड में दिनेश पांडेय के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 21,29,260 रुपये वार्ड 08 में अर्जुन साह के घर के पश्चिम मुन्ना सिंह के घर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य. लागत : 24,74,450 रुपये वार्ड 09 में जोगेश राम के घर से लेकर राजकुमार साह के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 15,37,900 रुपये वार्ड 09 में अनवर कुरैशी के घर से कलीम फारूकी के घर तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 15,31,400 रुपये वार्ड 09 में श्मशान घाट को चहारदीवारी तथा शेड निर्माण कार्य. लागत : 18,12,300 रुपये वार्ड 09 में समीम खान के घर से मनान फरूकी बड़ी नाला के पास आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 18,93,100 रुपये वार्ड 09 में अर्जुन राम के घर से 24 दुर्गावती नदी तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 23,88,300 रुपये वार्ड 09 में शिव चौक के सामने पुल के नीचे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य. लागत : 15,06,000 रुपये वार्ड 10 में हरिद्वार पाल के मकान से नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य गेट तक पीसीसी सड़क व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 12,74,500 रुपये वार्ड 11 में लाला सिद्धिकी के घर से मुन्ना फारूकी के घर तक नाली गली स्लैब पीसीसी निर्माण कार्य. लागत : 11,93,770 रुपये वार्ड 12 में विक्की सिंह के मकान से संजय सेठ के मकान तक पीसीसी रोड व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 15,22,800 रुपये वार्ड 14 में रामअवतार चंद्रवंसी के घर से सदाबहार गली होते हुए महेंद्र चौरसिया के घर (दुकान) तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. लागत : 13,75,300 रुपये वार्ड 15 में रविदास मंदिर से दक्षिण श्मशान घाट की ओर पीसीसी सड़क निर्माण कार्य. लागत : 5,73,300 रुपये वार्ड 15 में पूरब शिवाला मंदिर के बगल में दुर्गावती नदी के पास श्मशान घाट का सौंदरीकरण कार्य. लागत : 19,03,400 रुपये वार्ड 15 में बेचन शर्मा के घर से पुर्नवासी पांडेय के घर तक पीसीसी रोड व आरसीसी नाली निर्माण कार्य. लागत : 9,75,040 रुपये वार्ड 15 में कमल गुप्ता के घर के पीछे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कार्य. लागत : 15,06,000 रुपये .वार्ड 03 में भैंसौला दुर्गा मंदिर के पास स्थाई प्याऊ का निर्माण कार्य. लागत : 4,78,100 रुपये =========== नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क, नाली, शौचालय व प्याऊ का होगा निर्माण टेंडर जारी नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में के विकास कार्य को लेकर योजनाओं का किया गया चयन
संबंधित खबर
और खबरें