भभुआ सदर. बिहार क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर 19 शाहाबाद जोन में रोहतास जिला क्रिकेट संघ और औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के बीच तीसरा मैच खेला गया. इसमें औरंगाबाद ने रोहतास को आसानी से 104 रनों से हरा दिया. सुबह रोहतास डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया एवं पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद डीसीए की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 327 रन बनाये. औरंगाबाद डीसीए की ओर से अर्जुन कुमार ने 110 गेंद में 100 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं, हर्ष गिरी शतक से चूक गये और 74 गेंद में 96 रन बनाकर आउट हो गये. नवीन कुमार ने भी 43 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाये. रोहतास डीसीए की ओर से अवधेश यादव ने 2 विकेट और राज किशोर, हिमांशु सिंह और वीरु गुप्ता ने 1-1 विकेट हासिल किया. इसके जवाब में औरंगाबाद डीसीए की टीम द्वारा दिये गये 328 रन के विशाल लक्ष्य के सामने रोहतास डीसीए की टीम 44.3 ओवर में 223 रन बनाकर आल आउट हो गयी. इसमें संत कुमार ने पारी की शुरुआत करते हुए अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए और 130 गेंद में 107 रन बनाये, वीरु गुप्ता ने 54 गेंद पर 49 रन बनाये. औरंगाबाद की ओर से प्रिंस चौहान ने शानदार 4 विकेट झटके इसके अलावा प्रभात, अंकुश और सैफ ने 2-2 विकेट हासिल किया. हर्ष गिरी को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी संघ के संयोजक संजय श्रीवास्तव ने प्रदान किया. मैच में बीसीए अंपायर के रूप में पटना के सुनील सिंह और अविनाश कुमार शुक्ला थे. जबकि ऑनलाइन स्कोरर के रूप में विशाल कुमार और ऑफलाइन स्कोरर के रूप में सौरव कुमार थे. जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज सोमवार का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए व भोजपुर डीसीए के बीच होगा.
संबंधित खबर
और खबरें