Bhojpuri: वीडियो वायरल करने की धमकी देकर भोजपुरी सिंगर का यौन शोषण, मुंबई से आई थी कैमूर

Bhojpuri: कोरोना काल के लॉकडाउन में मुंबई से कैमूर आई एक भोजपुरी गायिका यौन शोषण का शिकार हो गई. उसने महिला थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी में कहा है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ यौन शोषण किया गया.

By Anand Shekhar | October 23, 2024 10:09 PM
an image

Bhojpuri: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक भोजपुरी सिंगर से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. करोना काल में लॉक डाउन के समय मुंबई से सिंगर कैमूर आयी थीं. भोजपुरी सिंगर के आवेदन पर महिला थाना पुलिस भभुआ ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

लॉकडाउन के दौरान हुई दोस्ती

महिला थाना प्रभारी को दिए आवेदन में गायिका ने कहा है कि वह भोजपुरी गायिका है. उसकी एक साल की बेटी भी है. वह अपने पति के साथ मुंबई में रहती थी. कोरोना लॉकडाउन के दौरान 2020 में वह मुंबई से कैमूर आ गई. लॉकडाउन में वह यहीं फंस गई और एक म्यूजिक एकेडमी में संगीत सीखने लगी. संगीत सीखने के दौरान उसकी मुलाकात हरेंद्र लाला के पुत्र कुश कुमार, ग्राम नहुना, थाना सासाराम, वर्तमान पता नबी रसूल वाली गली, दुर्गा मंदिर के पास, भभुआ से हुई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई.

सोते समय बना लिया था वीडियो

गायिका ने आगे बताया कि वह 2022 में उसके घर भी गई थी. तो उसने कहा कि मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगा और वह सारा काम करने लगा. लॉकडाउन में फंसने की वजह से गायिका के घर पर कोई नहीं था. इस दौरान गायिका ने कुश कुमार को साढ़े तीन लाख रुपये और बाद में पांच लाख रुपये UPI के जरिए दिए. उसके बाद दोनों ने साल 2023 में पटना में एक म्यूजिक स्टूडियो खोला. लेकिन, जब गायिका साल 2022 में उसके घर गई तो उसने सोते समय उसकी अश्लील फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया. इसके बाद वह जबरदस्ती यौन शोषण करने लगा.

पति की बता दी सारी बात

सिंगर ने बताया कि जुलाई 2024 में कुश कुमार ने कहा कि तुम अपने पति से तलाक ले लो, नहीं तो मैं अपनी और तुम्हारी प्राइवेट तस्वीरें तुम्हारे पति को भेज दूंगा. सिंगर अपने पति से तलाक नहीं लेना चाहती थी क्योंकि उसकी एक छोटी बेटी भी थी. इसके बाद जब उसने कुश कुमार से अपने पैसे मांगे तो उसने उसके साथ मारपीट की और सारी बात उसके पति को बता दी. इसके बाद सिंगर का पति मुंबई से आया और बेटी को लेकर सिंगर को छोड़कर चला गया.

इसे भी पढ़ें: BRABU: पीजी विभागों में 45 नए शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति, पढ़ाई और रिसर्च को मिलेगा बढ़ावा

फोटो व वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी

इसके बाद 11 अक्टूबर को कुश कुमार मेरे रूम पर आकर गाली-गलौज किये और मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार कर कहा कि पैसा भूल जाओ और मेरे साथ ऐसे ही संबंध बनाती रहो, नहीं तो अभी तुम्हारे पति को बताया है, आगे सब फोटो और वीडियो भी भेज दूंगा तथा सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा. कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी. इसके बाद मैं अब महिला थाने में पहुंच कर अपना आवेदन दे रही हूं. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी अंजू कुमारी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version