बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार, सैकड़ों ऐडमिट कार्ड बरामद

Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का बुधवार को पहला दिन था. EOU के निगरानी में सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हुआ.

By Anshuman Parashar | August 7, 2024 8:45 PM
an image

Bihar Constable Exam: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का बुधवार को पहला दिन था. EOU के निगरानी में सिपाही भर्ती परीक्षा शुरू हुआ. जिसमें बुधवार को कैमूर जिले में होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा सेटर के दो मास्टरमाइंड को पुलिस ने भभुआ हॉस्टल से गिरफ्तार किया है.

100 से ज्यादा प्रवेश पत्र बरामद

एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेसवार्ता कर बताया कि दोनों गिरफ्तार कुदरा थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी पिंटू पाल उर्फ सूर्य प्रकाश एवं दूसरा भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमालपुर निवासी  नारद पाल उर्फ नीतीश कुमार बताया गया है. जो सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटर का काम करता था. जिसमें उनकी गैंग सालवर , स्कॉलर , कैंडिडेट एवं सेटर का काम करता है. उनके यहां से दो स्मार्टफोन एक कीपैड फोन भी बरामद किया गया है. जहां स्मार्टफोन में 100 से अधिक सिपाही भर्ती परीक्षा के परिक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी मिला है.

Also Read: नालंदा में भीषण सड़क हादसा, बहन को परीक्षा दिलवाने ले जा रहे युवक की मौत

एसपी ने क्या कहा

इस मामले में एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि कैमूर जिला के दो एग्जाम सेटर बक्सर के डुमराव थाना क्षेत्र अंतर्गत सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने के  कांड में गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा दो संदिग्ध मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया एवं उनके द्वारा बताया गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा का मुख्य संगना कैमूर जिला में है. तभी भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार एवं डीआईयू की टीम शामिल किया गया. वहीं इस कांड का उद्वेदन किया गया तो भभुआ सुअरा नदी के पास जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में छापेमारी किया गया तो संदिग्ध मोबाइल के साथ दोनों सेटर को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस द्वारा इस गैंग को पता लगाने को लेकर हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.

रिपोर्ट- रंजीत पटेल, भभुआ

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version