बिहार में शिक्षा कार्यालय के पास दनादन चली गोलियां, युवक पर फायरिंग कर भाग निकले अपराधी

Bihar Crime: बिहार में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने के लिए मिला. दरअसल, मामला भभुआ से सामने आया है जहां, जिला शिक्षा कार्यालय के पास युवक पर दनादन फायरिंग कर बदमाश भाग निकले. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

By Preeti Dayal | June 24, 2025 11:29 AM
an image

Bihar Crime: बिहार में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इस बीच एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया. इस बार मामला भभुआ से सामने आया है जहां जिला शिक्षा कार्यालय के पास फायरिंग की गई. इस घटना को आज सुबह-सुबह अंजाम दिया गया. इधर, घटना में घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. वहीं, पुलिस भी पूरे घटना की जांच में जुटी हुई है. फायरिंग करने वाले बदमाश की पहचान कर पुलिस की ओर से छापेमारी की जा रही है.

सुबह-सुबह घटना को दिया अंजाम

वहीं, पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, सुबह-सुबह भभुआ शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के सामने बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी. गोली बांह में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल युवक की पहचान शहर के वार्ड संख्या 12 निवासी वीरेंद्र गोंड़ का 20 वर्षीय बेटा अभिषेक गोंड़ बताया जाता है. बताया जा रहा है कि, आपसी रंजिश में युवक को बदमाश ने गोली मारी है. घायल युवक मंगलवार सुबह 8 बजे बाइक से अपने दोस्त के साथ किसी को छोड़ने अखलासपुर बस स्टैंड गया हुआ था. छोड़ने के बाद वह वापस लौट रहा था. इसी दौरान जिला शिक्षा कार्यालय के सामने अपने एक साथी के साथ घात लगाए बदमाश ने गोली मार दी.

पुलिस बदमाश की छापेमारी में जुटी

बता दें कि, बांह में गोली लगने के बाद युवक बाइक से गिर पड़ा. इसके बाद गोली मारने वाला बदमाश अपने साथी के साथ मौके से भाग निकला. गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना की जानकारी पर भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार घटनास्थल पर पहुचकर जांच की है. पुलिस भी फिलहाल बदमाश द्वारा आपसी रंजिश में गोली चलाने की बात कह रही है. एसडीपीओ ने बताया कि, युवक को गोली मारने वाले बदमाश की पहचान हो चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. ऐसे में देखना होगा कि, बदमाश की गिरफ्तारी आखिर कब तक हो पाती है.

(भभुआ से रंजीत पटेल की रिपोर्ट)

Also Read: Patna Metro Update: सिर्फ 14 मिनट में तय कर सकेंगे पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी की दूरी, मंत्री जी का जानिए नया आदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version