Bihar Crime: पत्नी के आशिक ने यूपी के शूटर से करायी थी चापाकल मिस्त्री की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Bihar Crime: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना के सिसौड़ा गांव में चापाकल मिस्त्री भोगा बिंद की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने बुधवार को कर दिया. हत्याकांड में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है.

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2025 7:29 PM
feature

Bihar Crime: कैमूर पुलिस ने बुधवार को एक हत्या के आरोपी को मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित ने यूपी के शूटर को 50 हजार रुपये देकर चापाकल मिस्त्री की हत्या करायी थी. गिरफ्तार आरोपित सिसौड़ गांव निवासी राजेश दत्त पांडेय का पुत्र कृष्ण कांत पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय बताया जाता है. उसका मृतक की पत्नी से कई वर्ष से अवैध संबंध चल रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी का गांव के ही मुन्ना पांडेय से पिछले पांच वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था. इसकी जानकारी चापाकल मिस्त्री को भी थी. हमेशा चापाकल मिस्त्री को आरोपित ताना मारा करता था. इसको लेकर चापाकल मिस्त्री ने कई बार झगड़ा भी किया था. इस मामले को लेकर आरोपित मुन्ना पांडेय ने यूपी के एक शूटर को 50 हजार रुपये देकर चापाकल मिस्त्री की हत्या करायी थी. पुलिस ने एक पिस्टल, छह खोखा, एक मैगजीन व एक जिंदा कारतूस को बरामद किया है.

छह गोली मारकर की थी हत्या

रामगढ़ के सिसौड़ा गांव में सोमवार की रात प्रतिदिन की तरह सिसोड़ा गांव के भोगा बिंद चेंबर पर सोये थे. उसी दौरान अपराधियों छह गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के खुलासे व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी मोहनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इसमें थानाध्यक्ष रामगढ़, अंचल निरीक्षक मोहनिया, डीआइयू टीम को शामिल किया गया था. गठित टीम ने कांड के नामजद आरोपित कृष्णकांत पांडेय उर्फ मुन्ना पांडेय के घर पर छापामारी की. छापामारी के क्रम में मुन्ना पांडेय को पिस्टल की मैगजीन के साथ पकड़ा गया. टीम के समक्ष पूछताछ में मुन्ना पांडय ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही खुलासा किया.

पहले भी गोली मारने का किया था प्रयास

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक की पत्नी के साथ आरोपित का पिछले पांच वर्षों से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी चापाकल मिस्त्री को हो गयी थी. इस बात को लेकर चापाकल मिस्त्री आरोपित को हमेशा गाली-गलौज करते रहता था. इसको लेकर कुछ दिनों पूर्व मुन्ना पांडेय ने पिस्टल लेकर चापाकल मिस्त्री को मारने का प्रयास किया था. परंतु, चापाकल मिस्त्री ने पिस्टल छीन कर रख ली थी. इन सब बातों से परेशान होकर सुपारी देकर भोगा बिंद की हत्या करा दी.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में रामगढ़ थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी के साथ आरोपित का पिछले कई वर्ष से अवैध संबंध था. इसकी जानकारी चापाकल मिस्त्री को हो गयी थी. इस बात को लेकर चापाकल मिस्त्री आरोपित को हमेशा गाली-गलौज करता रहता था. इसी बात को लेकर आरोपित ने सुपारी देकर चापाकल मिस्त्री की हत्या करा दी. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

Also Read: Bihar Weather: सीवान में अचानक बदला मौसम का मिजाज, किसान को सता रही गेहूं फसल की चिंता

संबंधित खबर और खबरें

यहां कैमूर न्यूज़ (Kaimur News) , कैमूर हिंदी समाचार (Kaimur News in Hindi), ताज़ा कैमूर समाचार (Latest Kaimur Samachar), कैमूर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kaimur Politics News), कैमूर एजुकेशन न्यूज़ (Kaimur Education News), कैमूर मौसम न्यूज़ (Kaimur Weather News) और कैमूर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version