Bihar Land Survey 2024: कैमूर. भूमि सर्वेक्षण 2024 में लगने वाली वंशावली को लेकर टिकट के लिए अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में संचालित ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर पर विगत 28 अगस्त से लगने वाली लोगों की भीड़ के बीच अधिवक्ताओं व ताइदों को भी कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए खूब पसीना बहाने पड़े. यहां तक कि टिकट के लिए धक्का-मुक्की व मारामारी तक की स्थिति बनी हुई थी. कोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बार-बार हस्तक्षेप कर बीच बचाव करना पड़ रहा था. टिकट के लिए अधिवक्ताओं, ताइदों व लोगों की समस्याओं को लेकर आपके अपने समाचार पत्र प्रभात खबर ने विगत 30 अगस्त के अपने संस्करण में कोर्ट फीस व वेलफेयर टिकट के लिए मारामारी, 31 अगस्त को तीसरे दिन भी नहीं हुई वैकल्पिक व्यवस्था, टिकट के लिए दिनभर होती रहीं धक्का-मुक्की, पहली सितंबर को महज तीन दिनों में 220554 रुपये कलेक्शन, फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं शीर्षक से लगातार खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसे जिलाधिकारी सावन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया है कि ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर से वंशावली बनाने के लिए आम लोगों को टिकट नहीं दिया जाये. उक्त कलेक्शन सेंटर से सिर्फ अधिवक्ताओं व लिपिकों को ही टिकट दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें